एटा, अक्टूबर 1 -- लालच देकर ग्रामीणों के खाते खुलवाकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम देने वाले दो साइबर अपराधियों को जैथरा पुलिस, इंटेलिजेंस विंग, साइबर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पकड़ा। जांच में सामने आया है कि साइबर अपराधियों ने एक करोड़ से अधिक की ठगी की गई हैं। अन्य आरोपियों की तलाश में दविश दी जा रही हैं। एसओ जैथरा रीतेश ठाकुर ने बताया कि थाना पुलिस, इंटेलिजेंस विंग, साइबर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान आरोपी मनोज कुमार पुत्र क्षेत्रपाल निवासी साकीपुर, प्रदीप कुमार पुत्र जबर सिंह निवासी साकीपुर थाना जैथरा को पकड़ा। पूछताछ में सामने आया है कि ग्रुप बनाकर काम करते है। इसमें हर व्यक्ति का काम अलग अलग होता है। आरोपी प्रदीप आस-पास के गांव में जाकर ऐसे लोगों को चिन्हित करते है, जो कम पढ़े-लिखे होते है उनको सरकारी...