मधुबनी, दिसम्बर 18 -- मधुबनी, विधि संवाददाता। पूर्णिया में एक करोड़ से अधिक की ठगी मामले में मधुबनी से हिरासत में लिए गए ईशान पांडेय के विभिन्न बैंक अकाउंट की जांच में पुलिस जुट गई है। ईशान के कई परिजनों का भी बैंक अकाउंट खंगाला जा रहा है। नाम नहीं बताने की शर्त पर नगर थाना के एक पुलिस ऑफिसर ने बताया कि ईशान के साथ उसके घर से लैपटॉप एवं अन्य कई बैंक खाता एसटीएफ पुलिस ने जब्त कर ले गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार किसान ने ठगी के रुपए अपने कई संबंधियों के अकाउंट पर भी ट्रांसफर किया है पुलिस को पैसे भेजने का कुछ सबूत भी हासिल हुआ है। पुलिस अफसर की माने तो ईशान के एक अकाउंट पर मोटी रकम भी जमा होने की जानकारी मिली है। फर्जीवाड़ा में उसका एक दोस्त भी शामिल है। पूर्णियां में दर्ज ठगी के मामले में ईशान पांडेय की संलिप्तता सामने आने के बाद बुधवार को ड...