देवघर, दिसम्बर 15 -- देवघर, प्रतिनिधि।एक करोड़ रुपये से अधिक की साइबर ठगी से जुड़े अलग-अलग मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान पुलिस की टीम देवघर पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार जयपुर जिला अंतर्गत साइबर सेल की चार सदस्यीय पुलिस टीम देवघर के साइबर थाना पहुंची, जहां उन्होंने काफी देर तक साइबर डीएसपी राजा कुमार मित्रा से मामले को लेकर विस्तृत बातचीत की। इस टीम में एक महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल बताई जा रही हैं। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर अब तक न तो राजस्थान पुलिस और न ही स्थानीय पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी साझा की गई है। पुलिस अधिकारी फिलहाल गोपनीयता बनाए हुए हैं। लेकिन सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई कई बड़े साइबर ठगी मामलों से जुड़ी हुई है, जिनकी कुल रकम एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही ह...