प्रयागराज, फरवरी 25 -- महाकुम्भ के दौरान औसतन एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं का रोज आवागमन रहा लेकिन इसके बावजूद शहर चमकता रहा। हर स्तर पर नगर निगम की व्यवथाएं चाकचौबंद दिखीं। अपर आयुक्त दीपेन्द्र यादव ने बताया कि नगर निगम ने शहर की साफ-सफाई के लिए 10 हजार सफाईकर्मी 24 घंटे में तीन बार सफाई किए। श्रद्धालुओं के लिए सार्वजनिक स्थान पर 96 मोबाइल टॉयलेट्स और 200 टेम्प्रेरी यूरिनल्स भी इंस्टॉल किए गए। श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी तो 75 रैन बसेरा बनाए गए। शहर में 88 जगहों पर रेस्ट एरिया और 107 पानी के टैंकर लगवाए गए। नगर निगम की ओर से 78 सड़कों का नवनिर्माण, चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया गया। इन सड़कों को तीन लाख पौधों और एक लाख हॉर्टीकल्चर सैंपलिंग से सजाया गया है। नगर निगम के अधिशासी अभियंता राधा कृष्ण लाल ने बताया कि शहर भर के 29 मार्गों को दो हजार ...