आगरा, अगस्त 17 -- ग्वालियर रोड स्थित श्री कैला देवी ब्रज धाम मंदिर इटौरा पर शनिवार को जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने मैया के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके प्रयासों से पर्यटन विभाग ने श्री कैला देवी ब्रज धाम मंदिर के लिए एक करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। इस निधि से मंदिर में विकास, सौंदर्यीकरण, सुविधाएं और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के कार्य जल्द शुरू होंगे। कैबिनेट मंत्री ने कन्याओं को उपहार भेंट किए और महिलाओं को साड़ियां वितरित कर उनके योगदान को सराहा। इसके साथ ही उन्होंने महिला समूहों व स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...