मेरठ, नवम्बर 26 -- कंकरखेड़ा थाने में मंगलवार दोपहर एक युवक ने थाने में पहुंचकर बताया कि कुछ लोगों ने उससे एक करोड़ की रंगदारी मांगी है। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि उक्त युवक दिमाग से कमजोर है तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। कंकरखेड़ा के पटेलपुरी में आशीष अपने परिवार के साथ रहता है और उसका रामनगर रोड पर एक शादी का मंडप है। आशीष ने परिजनों को बताया कि कुछ समय पहले कुछ युवकों ने उससे रंगदारी मांगी थी और उसने 20 लाख रुपये जानी क्षेत्र में जाकर कुछ दिनों पूर्व दिए थे। यह सुनकर परिजन हक्का-बक्का रह गए। आशीष का कहना है उक्त पैसे वसूलने वालों ने फिर से एक करोड़ रुपये मांगे हैं और ना देने पर धमकी दी है। परिजन आशीष को लेकर थाने पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ, तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। इंस्पेक्टर विनय कुमार का कहना है आशीष मानसिक रूप ...