हाजीपुर, सितम्बर 29 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. देसरी प्रखंड क्षेत्र के जफराबाद स्थित एसपीएस कॉलेज परिसर में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है तब से कानून का राज स्थापित हुआ है। देश के प्रगति में बिहार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 2005 से 2020 के बीच 8 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। 2020 में सात निश्चय 2 के तहत 10 लाख युवाओं को नौकरी एवं 10 लाख लोगों को रोजगार देने का निर्णय लिया। अब तक 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 39 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराया है‌। इस साल ही यह आंकड़ा 50 लाख से ज्यादा हो जाएगा। अगले 5 वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार दिया जाएगा। शिक्षा की स्थिति में सुधार लाने के लिए बड़ी संख्या में नये विद...