मुंगेर, नवम्बर 3 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को हवेली खड़गपुर के आरएसके उच्च विद्यालय के मैदान पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने पिछली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पिछली सरकार में लोग शाम में घर से बाहर नहीं निकल पाते थे। अब लड़का, लड़की सभी शाम में बिना भय और डर के घूमते हैं। उन्होंने कहा कि पहले समाज में क्या हाल था, हिन्दू मुस्लिम के बीच झगड़े होते थे। हमने 2006 से ही कब्रिस्तान की घेराबंदी शुरू कर दी। हिंदू मंदिरों की भी घेराबंदी की गई। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नए स्कूल खुले। अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए नीतीश ने कहा कि बीपीएससी से 2 लाख 58 हजार सरकारी शिक्षकों की बहाली की गयी। इसके अलावा 05 लाख 20 हजार शिक्षकों की बहाली की गई। पहले एक दो व्यक्ति ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज ...