अलीगढ़, दिसम्बर 13 -- खैर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव अहरौला में एक जमीन के कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक करोड़ बारह लाख रूपये की धोखाधड़ी के मामले में पीड़ित रामफल निवासी गांव मगरौली थाना जेवर गेटर नोयडा ने दस नामजदों के खिलाफ पांच अक्टूबर को मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को एक आरोपित पिंकू उर्फ़ यशवीर पुत्र बच्चू सिंह निवासी गांव उसरह थाना टप्पल को उसके घर से गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। बता दें की पीड़ित रामफल ने गांव अहरौला स्थित एक जमीन का बैनामा 13 अक्टूबर को 13 लाख सत्तर हजार रूपये बीघा के हिसाब से सौदा तय कर 44 लाख 46 हजार रूपये आरटीजीएस के माध्यम से विक्रेता बच्चू सिंह के खाते में ट्रांसफर किए थे। 68लाख छ: हजार रूपये नकद दी गए। उक्त सभी लोगों ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर पीड़ि...