पूर्णिया, जून 21 -- पूर्णिया- बायसी, हिटी। पूर्णिया पुलिस ने ट्रक से ले जाई जा रही करीब एक करोड़ रूपये बाजार मूल्य की चार हजार लीटर कोडिन युक्त कफ सीरप जब्त की है। नशीली दवाई की बरामदगी के मामले में यह जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। मामले में पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। चालक की पहचान महाराष्ट्र के नासिक जिलान्तर्गत मालेगांव निवासी मो. अमन के रूप में की गई है। इस संबंध में शुक्रवार को एसपी स्वीटी सहरावत ने बायसी थाना में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि डंगराहा ओपी पुलिस को सूचना मिली थी झारखंड राज्य नंबर के ट्रक से धनबाद से दालकोला के रास्ते सिलिगुड़ी के लिए प्रतिबंधित कफ सीरप की खेप जाने वाली है। बायसी एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम के द्वारा दौलतपुर के समीप मालदा की ओर से आने वाले वाहनों की जांच आ...