पटना, दिसम्बर 9 -- बिहार के युवाओं को अगले 5 साल में एक करोड़ नौकरी और रोजगार देने के वादे को पूरा करने की कवायद नीतीश सरकार ने शुरू कर दी है। मंगलवार को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में तीन नए विभाग बनाने की प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। जिसमें युवा रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और सिविल विमानन विभाग शामिल है। वर्तमान में कार्यरत 45 विभागों के अलावा तीन नए विभागों का सृजन किया गया है। दरअसल नीतीश सरकार ने अगले 5 वर्षों (2025-30) में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए युवाओं को कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण, युवाओं को गुणवत्तापूर्ण उच्च एवं तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने पर जोर रहेगा। तीन विभाग के खुलने से अब युवाओं को नौकरी एवं रोजगार दिलाने में काफी मदद मिलेगी। राज्य में उच्च शिक्षा विभ...