शामली, जनवरी 20 -- कोतवाली पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 517 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत एक करोड़ तीन लाख रुपये बताई जा रही है। गांव खुरगान में राजकीय इंटर कॉलेज के पास पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान बंजारा बस्ती की ओर से एक संदिग्ध युवक आता दिखाई पड़ा, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 517 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अहसान उर्फ कटी निवासी गांव मंडावर बताया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बताया कि वह स्मैक बरेली से लाकर क्षेत्र में सप्लाई करता था। सीओ हेमंत कुमार ने बताया कि पकड़ी गई स्मैक की कीमत एक करोड़ तीन लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है। आरोपी के अन्य संपर्कों के बारे में पूछताछ की जा रही है। ...