लखनऊ, अगस्त 18 -- टोयटा कार की डीलरशिप दिलाने का झांसा देकर एक करोड़ रुपये की ठगी करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी एक निजी कोचिंग में सफाई कर्मी है। साइबर जालसाजों ने उसके बैंक अकाउंट में साइबर फ्रॉड के रुपये मंगाए थे। इसके बदले उसे कमीशन दिया था। सीएस इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी के उपाध्यक्ष विपुल खंड- 5 निवासी रवितोष अस्थाना ने मुकदमा दर्ज कराया था कि बलिया के रसड़ा में टोयटा किर्लोस्कर की डीलरशिप के लिए गूगल पर सर्च कर एक वेबसाइट पर आवेदन किया था। इसके बाद मेल पर मांगे गए दस्तावेज भेजे। छह जून को कांट्रैक्ट लेटर मेल पर मिलाष फिर पंजीकरण, एनओसी, लाइसेंस शुल्क के नाम पर कई बार में उनसे करीब 1.01 करोड़ रुपये जमा कराए गए। इसके बाद कंपनी के सीईओ योशिमुरा मसाकाजु के नाम से दस्तखत किया गया एक और लेटर भेजा गया...