पटना, जुलाई 13 -- जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से वर्ष 2025 से 2030 के बीच एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और स्वरोजगार से जोड़ने का निर्णय ऐतिहासिक और दूरदर्शी पहल है। यह सरकार की प्रतिबद्धता और युवा हितैषी सोच का प्रमाण है। उन्होंने रविवार को जारी बयान में कहा कि इस लक्ष्य को साकार करने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया जाएगा, जो नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी, त्वरित और प्रभावी बनाने के साथ-साथ रोजगार के नए क्षेत्रों की पहचान और स्वरोजगार के व्यावहारिक अवसरों पर आधारित ठोस कार्ययोजना तैयार करेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा 'जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना का निर्णय भी इसी दिशा में एक मील का पत्थर है। यह विश्वविद्यालय युवाओं को आधुनिक तकनीकों म...