लखनऊ, अगस्त 31 -- कागजों पर माल की खरीद/बिक्री करने वाली जीएसटी की फर्जी फर्मों के खिलाफ राज्य जीएसटी विभाग के उपायुक्त रुद्र शेखर राय ट्रेडिंग फर्म के स्वामी राहुल कुमार यादव के खिलाफ काकोरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि केन्द्रीय जीएसटी में पंजीकृत फर्म के स्वामी ने फर्जी बिजली का बिल लगाकर फर्म का पंजीयन प्राप्त कर और अलग-अलग तिथियों में करीब एक करोड़ का आईटीसी क्लेम अलग-अलग फर्मों को माल की बिक्री दिखाते हुए बेच दिया। राज्य कर अधिकारी शैलेन्द्र सिंह की जांच में खुलासा हुआ है कि उक्त पते पर न तो कोई ट्रेडिंग फर्म चल रही है और न इसके बारे में कोई जानकारी दे पा रहा है और फर्म का पंजीकृत मोबाइल नंबर भी बंद है, जिसकी रिपोर्ट केन्द्रीय जीएसटी को भेज दी गई है। फर्म का पंजीयन 25 जुलाई 2024 को प्राप्त किया गया था। प...