वाराणसी, जनवरी 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पास से सोमवार को नाकोटिक्स विभाग ने 26.375 किलोग्राम गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद गांजे की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपियों में सोनभद्र जिले के पन्नूगंज निवासी जावेद अली और चौबेपुर थाना क्षेत्र के संदहां गांव निवासी रामचंद्र जायसवाल शामिल हैं। नाकोटिक्स विभाग के अधीक्षक केके श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर गांजे की तस्करी की जा रही है और दो तस्कर मोटरसाइकिल से गांजा लेकर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय (जगतगंज) की ओर आने वाले हैं। सूचना के आधार पर टीम ने वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वे भागने लगे। टीम ने घेरा...