वाराणसी, दिसम्बर 4 -- वाराणसी, हिन्दुस्तान टीम। दशाश्वमेध घाट पर मंगलवार दोपहर 67 वर्षीय कारोबारी सुरेन्द्र केसरी उर्फ मुन्ना ने गंगा में कूदकर जान दे दी। देर रात गोताखोरों ने मणिकर्णिका घाट से शव निकाला। बुधवार सुबह शव लेकर परिजन पुलिस के पास पहुंचे। सुसाइड नोट में एक व्यापारी पर निवेश के नाम पर रुपये हड़पने का आरोप लगाया गया है। पुलिस की आरंभिक जांच में सामने आया है कि सुरेंद्र केसरी ने लोन एवं दूसरों से कर्ज लेकर करीब 1 करोड़ रुपये लगाए, जो डूब गए। बड़ादेव (दशाश्वमेध) के निवासी सुरेंद्र केसरी की मोहल्ले में ही इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकान है। उन्हें तीन बेटियां और एक बेटा है। सभी की शादी हो चुकी है। मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे दुकान के कर्मचारी के साथ घर से बिना बताए निकले। दशाश्वमेध घाट पर पहुंचे। कर्मचारी को नाश्ता करने के लिए भेजा, ...