लखनऊ, अगस्त 30 -- -बिहार से आता था ऑक्सीटोसिन, पार्सल पर लिखते थे मिनरल वाटर लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। गर्भवती महिला, पशुओं में दूध बढ़ाने और सब्जी-फलों को तेजी से बड़ा करने में इस्तेमाल होने वाला घातक ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की बड़ी खेप पकड़ी गई है। एफएसडीए, एसटीएफ और पुलिस ने बिहार से लाकर लखनऊ में बेचे जा रहे खतरनाक इंजेक्शन के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। चार तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। फिलहाल एसटीएफ बिहार से अवैध इंजेक्शन की सप्लाई करने वाले नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है। तीन संदिग्ध ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन व रॉ मैटेरियल के नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए हैं। 1.08 करोड़ का ऑक्सीटोसिन जब्त पारा स्थित ग्राम मुजफरखेड़ा के एक घर में अवैध ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन के अवैध कारोबार की सूचना मिली। एफएसडीए, एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के साथ शनिवार को छापेमारी की।...