गाज़ियाबाद, जून 16 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना पुलिस ने स्मैक की तस्करी के आरोप में रविवार रात एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 685 ग्राम स्मैक, इसका वजन करने के लिए तराजू और तस्करी में प्रयुक्त इग्निस कार बरामद की है। नार्कोटिक्स ब्यूरो के मुताबिक बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। वसुंधरा सेक्टर एक चौराहे पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान हिंडन बैराज की ओर से इग्निस कार आई, जिसे पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख कार रुकी और चालक इसे मोड़ने का प्रयास करने लगा। पुलिसकर्मियों ने दौड़कर चालक को दबोच लिया और बाहर निकालकर तलाशी ली। आरोपी के पास से करीब 10 हजार रुपये मिले, जबकि कार से एक पॉलिथीन में रखी 685 ग्राम स्मैक और इसका वजन करने वाली तराजू भी मिली। आरोपी की पहचान दिल्ली ...