सहारनपुर, नवम्बर 3 -- एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स और कोतवाली गंगोह पुलिस ने 'नशे के अंधकार से से जीवन के उजाले की ओर' अभियान के तहत मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 543 ग्राम स्मैक और हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ से अधिक है। आरोपी वेस्ट यूपी में मादक पदार्थ तस्करी करता था। एसपी देहात सागर जैन ने पत्रकार वार्ता में बताया कि एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स और कोतवाली गंगोह पुलिस ने तीतरो तिराहे के पास से एक सूचना के आधार पर शोएब पुत्र साजिद निवासी ग्राम तितरवाड़ा थाना कैराना जनपद शामली को गिरफ्तार किया। आरोपी की तलाशी लिए जाने पर उसके पास से 543 ग्राम स्मैक और हेराइन बरामद हुई है। इसके अलावा बैग, मोबाइल फोन और हजार रुपये की नगदी बरामद हुई है। एसपी देहात का कहना है कि बरामद स्मैक व हेरोइन...