फरीदाबाद, जनवरी 1 -- फरीदाबाद। साइबर अपराध थाना पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर एक करोड़ आठ लाख 10 हजार रुपये की साइबर ठगी करने के एक मामले में बैंक खाता उपलब्ध करवाने और बैंक खाता ऑपरेट करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 21 वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना एनआईटी में दी अपनी शिकायत में बताया था कि उसके व्हॉट्सऐप पर एक मैसेज आया था। मैसेज भेजने वाले ने स्वयं को एसबीआई सिक्याेरिटीज का कर्मचारी बताया था। जिसके बाद उन्होंने व्हॉटऐप पर एक लिंक भेजा। जिस पर क्लिक करने के बाद उसका एडवांस ब्रोकर अकाउंट खोला गया। फिर उसे एसबीआई सिक्योरिटी व्हॉट्सऐप ग्रुपसे जोड़ा गया। जिसके बाद शेयर बाजार में निवेश करने के लिये उसने अलग-अलग बैंक खातों में कुल एक करोड़ आठ लाख 10 हजार रुपये जमा करवा लिए गए थे। प...