रुद्रपुर, अगस्त 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एक करोड़ की साइबर ठगी के आरोपी पिता-पुत्र को उत्तराखंड एसटीएफ के साइबर क्राइम थाना पंतनगर की टीम ने रांची से गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी ईडी-सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करते थे। दोनों के खिलाफ सात राज्यों में मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों ने इसी साल मार्च महीने में नैनीताल निवासी एक व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट कर एक करोड़ की ठगी की थी। जानकारी के मुताबिक, साइबर क्राइम थाना पंतनगर में मार्च 2025 में नैनीताल निवासी एक व्यक्ति ने साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें बताया था कि अज्ञात कॉलर्स ने खुद को टेलीकॉम विभाग का अधिकारी बताते हुए उससे कहा कि ईडी और सीबीआई के आदेश पर उसका मोबाइल नंबर बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद उसे डिजिटली अरेस्ट कर लिया गया। आरोपियों ने व्हाट्सएप पर लगातार...