लखनऊ, अप्रैल 21 -- लखनऊ के ग्राम तेराखास में सोमवार को नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। मण्डलायुक्त और नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। यहां एक प्रॉपर्टी डीलर द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। टीम ने जेसीबी मशीन से सभी निर्माण हटाकर भूमि को कब्जे से मुक्त कराया। कार्यवाही के दौरान बीबीडी थाने की पुलिस मौजूद रही। अधिकारियों ने बताया कि मुक्त कराई गई भूमि ग्राम तेराखास की खसरा संख्या 151 की है। जिसका क्षेत्रफल 0.190 हेक्टेयर है। जमीन की कीमत एक करोड़ से ज्यादा है। अपर नगर आयुक्त पकंज श्रीवास्तव ने प्रॉपर्टी डीलर पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...