पीलीभीत, मई 11 -- पीलीभीत, संवाददाता। जिला पंचायत की तरफ से बनाई जा रही सड़क की गुणवत्ता का मामला सामने आने पर डीएम संजय कुमार सिंह ने जिला पंचायत के एएमए से रिपोर्ट मांगी है। एएमए ने निर्माण फर्म एमएस रोडलाइन बरेली को नोटिस भेजकर जवाब-तलब कर चेतावनी जारी की है। बीते दिनों घुंघचाई में जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर काम चल रहा था। इसमें काम की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए लोगों ने आपत्ति जताई थी। क्षेत्रीय लोगों का आरोप था कि घटिया निर्माण सामग्री लगाई जा रही है। करीब एक करोड़ की लागत से हो रहे निर्माण मरम्मत कार्य से चंदुईया से मनहरिया गांव के बीच 1700 मीटर सड़क के टुकड़े में से 1200 मीटर में काम पूरा हो चुका था। इसी बीच बचे निर्माण कार्य को लेकर घटिया निर्माण सामग्री लगाने का आरोप लोगों ने लगाते हुए काम को रुकवा दिया था। डीएम ने जिला पंचायत ...