प्रयागराज, अप्रैल 4 -- जिले का एक गांव अब पूरी तरह से सौर ऊर्जा से चमकेगा। इसके लिए गांव का चयन करने की तैयारी शुरू हो गई है। इस पर एक करोड़ रुपये खर्च होंगे। सीडीओ गौरव कुमार ने शुक्रवार को विकास भवन में बैठक कर इसका प्रस्ताव देने के लिए कहा है। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में एक गांव को मॉडल सोलर विलेज बनाया जाएगा। जिसके तहत पंचायत भवन, सीएचसी, पीएचसी, पंचायत सचिवालय, स्ट्रीट लाइट के साथ पूरा गांव सौर ऊर्जा से ही रोशन होगा। गांव में सभी सरकारी भवन पर तो पैनल लगाए ही जाएंगे। साथ ही आमजनों को भी प्रेरित किया जाएगा। प्रदेश सरकार की इस महत्वकांक्षी परियोजनों के लिए सीडीओ गौरव कुमार ने अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान आधा दर्जन गांवों का प्रस्ताव एडीपीआरओ और बीडीओ ने सीडीओ को दिया। जिस पर अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि अधिक आबादी वाला वो गा...