संतकबीरनगर, सितम्बर 9 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बैंक चौराहा से नेदुला जाने वाला मार्ग अब पूरी तरह से चकाचक नजर आएगा। सड़क से लेकर नालियां तक चकाचक होंगी। हाईवे के पास भी जल भराव नहीं होगा। लोगों के वाहन सरपट दौड़ेंगे। स्कूल आने जाने वाले बच्चों को परेशानी नहीं होगी। बैंक चौराहे से नेदुला बाईपास की दूरी एक किमी की है। इस एक किमी की दूरी वाली सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने की वजह से लोगों का चलना दूभर हो जाता है। बैंक चौराहे के पास जीजीआईसी और एचआर इंटर कालेज है। इस रास्ते से सुबह नौ बजे सबसे अधिक स्कूल बच्चे आते हैं। सड़क टूटी हुई होने की वजह से बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हाईवे के पास सड़क नीची होने की वजह से पानी भरा रहता है। इसकी वजह से लोग इस रास्ते आने जाने से कतराते रहते हैं। इस सड़क को बनाने के लिए...