बस्ती, अगस्त 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले की परसरामपुर थाना व स्वॉट की संयुक्त टीम ने एक किलो 10 ग्राम मॉर्फिन के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बरामद किए गए मॉर्फिन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत एक करोड़ से अधिक है। एसपी अभिनंदन ने सोमवार को खुलासा करते हुए बताया कि जिले में पति-पत्नी मिलकर नशे का कारोबार कर रहे थे। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। नशे के कारोबार से जुड़े इस पूरे रैकेट का पता लगाया जा रहा है। बरामदगी करने वाली टीम को एसपी ने 25 हजार रुपये इनाम दिया है। दोनों पर गैगस्टर की कार्रवाई होगी। एसपी ने बताया कि रविवार की देर रात करीब 11 बजे थाना परसरामपुर व स्वॉट टीम संयुक्त रूप से पहाड़गंज मोड़ से आगे अरजानीपुर रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान लखनऊ के नंबर प्लेट वाली एक कार को संद...