भागलपुर, सितम्बर 9 -- नवगछिया नगर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया पुलिस के द्वारा पश्चिम बंगाल की एक महिला एवं स्थानीय स्मैक तस्कर को साढ़े 700 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी को लेकर नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश ने नवगछिया नगर थाना परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित कर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नवगछिया नगर थाना को सूचना मिली कि एक संदिग्ध महिला को मकनदपुर चौक के पास बस से उतरते हुए देखा गया है, जो नवगछिया बाजार स्थित गौशाला पोखर के पास ब्राउन शुगर का खेप किसी स्मैक तस्कर को डिलीवरी करने वाली है। इसको लेकर नवगछिया पुलिस अधीक्षक को यह जानकारी दी गई। जिसके बाद टीम बनाई गए और अलग-अलग जगह पर जांच शुरू की गई। नवगछिया थाना के मुख्य बाजार जाने वाली सड़क पर टीम द्वारा इंटर स्तरीय विद्यालय के पास वाहन जांच ...