वाराणसी, जून 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। लखनऊ और गाजीपुर नारकोटिक्स विभाग की टीम ने शुक्रवार को हबीबपुरा (चेतगंज) में एक जनरल स्टोर एवं मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। वहां से करीब एक करोड़ रुपये की नशीली दवाएं और सिरप बरामद किया गया है। स्टोर संचालक प्रमोद कुमार वर्मा के पास दवाओं से संबंधित कागजात नहीं मिले। मेडिकल स्टोर संचालन का लाइसेंस भी फर्जी निकला। संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। विशेष सूचना पर नारकोटिक्स आयुक्त दिनेश बौद्ध तथा उपायुक्त उत्तर प्रदेश प्रवीण बाली के निर्देश पर सहायक आयुक्त अनिल कुमार विश्वकर्मा ने टीम गठित की। इसमें गाजीपुर नारकोटिक्व विभाग के अधीक्षक केके श्रीवास्तव, लखनऊ के अधीक्षक एसके सिंह के नेतृत्व में टीम ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। केके श्रीवास्तव ने बताया कि मेडिकल एवं जनरल स्टोर से 10,851 एनआरएक्स...