आगरा, अक्टूबर 11 -- नालंदा बिल्डर्स एंड डवलपर्स के राधेश्याम शर्मा के खिलाफ हरीपर्वत थाने में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। मुकदमे के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मुकदमे में एक शपथपत्र के भी फर्जी होने का आरोप लगाया गया है। मुकदमा ओल्ड सिद्धार्थ अपार्टमेंट निवासी संतोष कुमार पांडेय ने दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका मेहंदीपुर बालाजी (दौसा, राजस्थान) में संकट मोचन नाम से आश्रम भी है। वह आगरा आते-जाते रहते हैं। वर्ष 2012 में उनकी मुलाकात राधेश्याम शर्मा से हुई। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी फ्लैट और प्लॉट बेचती है। उन्हें कई फ्लैट दिखाए। उन्हें पसंद आ गए। इसके एवज में एक करोड़ रुपये का भुगतान किया। एक भी फ्लैट का उनके नाम बैनामा नहीं किया गया। तगादा करने पर बहाने बनाए ...