फरीदाबाद, जून 15 -- पलवल, संवाददाता। पलवल की गोदाम रोड निवासी सपना जिंदल से उनके दिवंगत पति की बीमा पॉलिसी के क्लेम के नाम पर करीब एक करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। सपना ने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर बताया कि 2018 से उन्हें बजाज आलियांज की बीमा राशि दिलाने के नाम पर झांसे में लिया गया। मामले की जांच साइबर थाना प्रभारी नवीन कुमार के नेतृत्व में की गई। 13 जून को एएसआई देवी सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने हापुड़ जिले के पारपा गांव निवासी आरोपी योगेश शर्मा उर्फ नुतन को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ और अन्य आरोपियों की जानकारी जुटाने के लिए चार दिन का रिमांड लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में इस्तेमाल हुए मोबाइल फोन और ठगी की रकम की बरामदगी की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि इस साइबर ठगी के नेटवर्क में शामिल किसी भी ...