फरीदाबाद, सितम्बर 7 -- फरीदाबाद। पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देने के मामले में खाता उपलब्ध करवाने का आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया हुआ था। दुबई से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आते ही साइबर अपराध थाना सेंट्रल की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बसेलवा कालोनी एक व्यक्ति ने साइबर अपराध थाना सेंट्रल में अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि छह मई वर्ष 2024 को उसको एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया। जिसमें उसे शेयर बाजार में निवेश करने के बारे में जरूरी सलाह दी थी। जिसके बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता से अलग-अलग ट्रांजेक्सन के जरिए कुल एक करोड़ 12 लाख 89 हजार 135 रुपये निवेश किए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में गुजरात के जिला सूरत निवासी एलिस नजमुददीन हिरानी क...