अलीगढ़, सितम्बर 9 -- फोटो : - गांधीपार्क थाना क्षेत्र के कोर्ट ऑफ कंपाउंड में 25 अगस्त की रात को हुई थी घटना - पुलिस ने 48 घंटे में घटना का अनावरण करके शत-प्रतिशत माल किया था बरामद अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गांधीपार्क क्षेत्र के कोर्ट ऑफ वार्ड कंपाउंड में हार्डवेयर व्यापारी के बंद घर में एक करोड़ से अधिक की चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को सोमवार को एसएसपी संजीव सुमन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के कोर्ट ऑफ वार्ड कंपाउंड निवासी व्यापारी शिवम मित्तल के घर में 25 अगस्त की रात को चोरी हो गई थी। पुलिस ने 48 घंटे के अंदर घटना का अनावरण करते हुए हिस्ट्रीशीटर बबलू पठान व संजय उर्फ सज्जन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। साथ ही शत-प्रतिशत बरामदगी की थी। इसमें एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक के निर्देशन व सीओ द्वितीय कमले...