फतेहपुर, नवम्बर 27 -- बिंदकी। लेखपाल की मौत से सियासत गरमाने लगी है। मृतक को न्याय दिलाने में लेखपाल संघ ही नहीं राजनैतिक पार्टियां भी मैदान में उतरना शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी काशी प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष परिजनों से मिले। जिन्हें धैर्य बंधाया और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। कोतवाली क्षेत्र के खजुहा निवासी सुधीर लेखपाल की मौत पर राजनीत तेज हो गई है। एसआईआर कार्य के दबाव से लेखपाल की मौत पर गुरुवार को आम आदमी पार्टी के काशी प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष पवन तिवारी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मृतक लेखपाल के घर पहुंचा। मृतक की मां और बहन अमृता से मिले। परिजन प्रशासन की कार्रवाई से नाखुश नजर आए, कानूनगो पर कार्रवाई और आरओ पर रहम से नाराज दिखे। जिस पर पार्टी के नेताओं ने न्याय दिलाने का भरोसा दिया। प्रदेश अध्यक्ष पवन तिवारी ने कहा कि राज्यसभ...