आदित्यपुर, नवम्बर 18 -- चांडिल, संवाददाता। सिंहभूम कॉलेज चांडिल को एक करोड़ का नया भवन तीन-चार दिनों में हैंडओवर हो जायेगा। नए भवन में कुल चार कमरे और छात्र- छात्राओं के लिए दो अलग-अलग बाथरूम की सुविधा है। आपके प्रिय अखबार दैनिक हिन्दुस्तान में 9 नवंबर के अंक में चार कमरों में छह हजार छात्र-छात्राएं पढ़ने को मजबूर शीर्षक से खबर छपी थी। खबर में एक करोड़ 17 लाख की लागत से सिंहभूम कॉलेज चांडिल में झारखंड स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉपरेशन लिमिटेड द्वारा रुसा फंड से नये भवन बनकर तैयार होने के बावजूद विभाग द्वारा कॉलेज प्रबंधन को हैंडओवर नहीं करने का जिक्र किया गया था। इसके बाद भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता रवि गुप्ता एवं संवेदक इंदुभूषण पांडेय ने सोमवार को नए भवन का निरीक्षण किया। नए भवन के अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।...