आगरा, मई 18 -- आगरा के शाहगंज स्थित अंकन ज्वैलर्स का मालिक बापी साहू लोगों को एक करोड़ का चूना लगाकर साउथ अफ्रीका भाग गया है। पत्नी और बच्चे अहमदाबाद में रह रहे थे। शाहगंज पुलिस ने पूछताछ के लिए पत्नी को पकड़ा। उसने साफ कह दिया कि एक रुपया नहीं है। पति बंगाल लाटरी में रकम हार गया। पुलिस ने आरोपित की पत्नी को छोड़ दिया। पार्श्वनाथ पंचवटी निवासी अमित सिंह की पीतांबरा ज्वैलर्स के नाम से फर्म है। उन्होंने पुलिस को बताया कि अंकन ज्वैलर्स का मालिक बापी साहू और उसकी पत्नी अर्पणा साहू ने 15 लाख रुपये के जेवरात लिए थे। रकम नहीं दे रहे हैं। आरोपित मकान और दुकान बेचकर भाग गया है। मुकदमे के बाद सर्विलांस की मदद ली गई। पता चला कि आरोपित की पत्नी अर्पणा अहमदाबाद में है। पीड़ित ने अपने एक कर्मचारी को चार पुलिसकर्मियों को जहाज से अहमदाबाद भेजा। पुलिस ने ...