नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी शीर्ष कमांडर माडवी हिडमा और उसकी पत्नी समेत छह नक्सली मंगलवार को मारे गए। मुठभेड़ आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामराजू जिले में हुई। अधिकारियों ने बताया कि बस्तर क्षेत्र से सेंट्रल कमेटी में शामिल एकमात्र आदिवासी सदस्य हिडमा के सिर पर केंद्र और विभिन्न राज्यों ने कुल करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया था। इसमें से 50 लाख का इनाम अकेले केंद्र ने रखा था। हिडमा कई नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड था। उसकी मौत को छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सलवाद के ताबूत में आखिरी कील करार दिया है। अल्लूरी सीतारामराजू जिले के एसपी अमित बरदार ने बताया कि मुठभेड़ सुबह साढ़े छह से सात बजे के बीच मरेदुमिल्ली मंडल के जंगली इलाके में हुई। मारे गए लोगों में दो महिला नक्सली भी हैं। उन सभी की पहचान हिडमा, उ...