हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, फरवरी 13 -- रूस में रोजगार के लिए गए बिहार के किशनगंज जिले के दो श्रमिक वहां फंस गए हैं। बहादुरगंज के हाटगाछी गांव के श्रमिक नसर ने मॉस्को के एक कमरे से वीडियो जारी कर भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है। किशनगंज के डीएम विशाल ने बुधवार को बताया कि रोजगार के लिए रूस गए किशनगंज के श्रमिकों के वहां फंसे होने का मामला संज्ञान में आया है। इस मामले में पूरी जानकारी लेने के बाद आवश्यक कदम उठाये जायेंगे। श्रमिकों के मुताबिक दिल्ली की एक कंपनी के शास्त्रीनगर स्थित कार्यालय से उन्हें रोजगार का झांसा देकर रूस की राजधानी मॉस्को भेजा गया था। कंपनी ने रोजगार दिलाने के बदले श्रमिकों से 60 हजार से लेकर 1.5 लाख रुपए तक वसूल भी किए। वहां कुल 23 श्रमिक फंसे हैं। रूस में फंसे सभी भारतीय श्रमिकों ने उन्हें वापस बुलाने और नौकरी का झांसा ...