बांका, जून 23 -- शंभूगंज (बांका) एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के पकरिया पंचायत स्थित जगन्नाथपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय भवन का जिर्णोद्धार कार्य प्रगति पर है। वहीं दूसरी तरफ विद्यालय आज से पठन-पाठन कार्य शुरू हो गया। लेकिन जिर्णोद्धार कार्य में विलंब से एक कक्ष में पांच - पांच कक्षाएं चल रही है। जिससे मासूम बच्चों के पठन-पाठन कार्य प्रभावित हो रहा है। विद्यालय की ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त हो गई। सोमवार से स्कूल में बच्चों की किलकारी गुंजने लगी। लेकिन विद्यालय भवन दुरूस्त नहीं होने से बच्चों को परेशानी बढ़ जाती है। विद्यालय खुलते ही होनहार बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। वहीं जगन्नाथपुर गांव में एक ही कक्ष में शिक्षक बच्चों को तालीम दे रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार ने बताया कि प्रथम से पांचवीं कक्षा तक 65 छात्र व छात्रा...