चतरा, फरवरी 22 -- प्रखंड में कुछ निजी स्कूल का संचालन कुकुर मुत्ते की भांति चल रहा है। बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का झांसा देकर स्कूल का संचालन नियमों को ताक पर रख कर किया जा रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारी मुकदर्शी बन कर बैठे है। जिसका असर बच्चे पर पड़ रहा है। मामला मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत करमा चौक पर संचालित विनोबा भावे स्कूल का है। स्कूल के बाहर नर्सरी से आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की बोर्ड लगी है। इसी भवन में इंटर कॉलेज का भी बोर्ड लगा दिया गया है। ताकि किसी विद्यार्थी को फंसने में दिक्कत न हो। सरकार के नियमानुसार स्कूल में प्ले ग्राउंड, कमरों की गुणवत्ता , योग्य शिक्षक समेत कई आवश्यक चीज नहीं है। बाहरी लुक की बात करें तो एक दुकान है। जिसमें आसानी से स्कूल का संचालन किया जा रहा है। अधिकारियों की मिली भगत से चल रहा स्कूल स्कूल की अहर्ता नहीं प...