रांची, जनवरी 1 -- झारखंड के बोकारो जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर-9, स्ट्रीट-5 में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध स्थिति में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। बुधवार दोपहर दो बजे हरला पुलिस ने बीएसएल की जमीन पर बने अवैध कमरे से पति-पत्नी और उनके मासूम बेटे का शव बरामद किया। मृतकों की पहचान 38 वर्षीय कुंदन तिवारी, उनकी 32 वर्षीय पत्नी रेखा कुमारी और दो वर्षीय बेटे रेयांश कुमार के रूप में हुई है। बोकारो पुलिस के अनुसार, कुंदन और रेखा का शव फंदे से लटका हुआ था, जबकि मासूम रेयांश का शव बेड पर पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर तीनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की। मौके पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन और इंस्पेक्टर सुदामा दास भी पहुंचे और जांच-पड़ताल की। हरला थाना प...