कानपुर, अक्टूबर 27 -- कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सर्व सेवा संघ उत्तर प्रदेश की एक कदम गांधी के साथ गांधीवादी जन-जागरण पदयात्रा ने रविवार को शहर के अनेक स्थानों का भ्रमण कर शांति का संदेश दिया। यह यात्रा 02 अक्तूबर को वाराणसी से निकाली गई थी जो 25 नवंबर को दिल्ली राजघाट तक जाएगी। यह यात्रा सद्भावना, संविधान, लोकतंत्र, स्वराज और निर्भयता के संदेश को लेकर निकाली गई है। क्रांतिकारी लेखक एवं पत्रकार पं. गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर नरौना चौराहा से रविवार को यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रियों ने मार्ग में महात्मा गांधी, डा. भीमराव अंबेडकर, डा. राम मनोहर लोहिया, पद्मश्री श्यामलाल गुप्त 'पार्षद', तथा पं. गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत फूलबाग स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी प्रतिमा स्थल पर एक...