रांची | राजू प्रसाद, अगस्त 11 -- एक कदम और बढ़ता तो अरगोड़ा-हरमू रोड पर एक और जान चली जाती। घटना में बाल-बाल बचे मोहित आनंद जैसे ही भाजपा प्रदेश कार्यालय से पहले शर्मा बिल्डिंग के नीचे सड़क के किनारे खड़ी अपनी के-टेन कार के अगले हिस्से बोनट के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर से उनकी कार के पिछले हिस्से में जोर का धक्का लगा। ठीक इसी समय मोहित आनंद के पांव ठिठक गए थे, जिस कारण वे ड्राइवर सीट के हिस्से वाली गेट को नहीं खोल सके थे। अगर वे कार के दाहिने छोर वाले गेट का लॉक खोलकर अंदर सीट पर बैठने के लिए कदम तक बढ़ाए होते तो उनके साथ भी अनहोनी हो सकती थी। फॉर्च्यूनर से कुचलने से बाल-बाल बचे मोहित अरगोड़ा वसंत विहार के रहने वाले हैं और बेंगलुरु में नौकरी करते हैं। वह अभी छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे और शर्मा बिल्डिंग के उपर संचालित फिटनेस ...