पटना, अप्रैल 17 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन की गुरुवार को पटना में हुई पहली बैठक में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर बात एक कदम आगे बढ़ी है। उन्हें महागठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमिटी का नेतृत्व मिला है। इस बैठक में यह कमिटी गठित करने का फैसला लिया गया, जिसकी जिम्मेदारी तेजस्वी को दी गई है। यह गठबंधन के सभी तरह के निर्णय लेगी। महागठबंधन की बैठक के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महागठबंधन की समन्वय समिति में कुल 13 सदस्य होंगे। हर पार्टी से दो-दो सदस्यों को रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कमिटी चुनाव से संबंधित सभी तरह के फैसले लेगी।सीएम कैंडिडेट पर अभी फैसला नहीं दरअसल, आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीए...