बिहारशरीफ, अप्रैल 10 -- एक कट्ठा भूमि के लिए गोतिया के बीच खूनी संघर्ष, बुजुर्ग की मौत मारपीट और गोलीबारी में 3 घायल अस्थावां, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के धोबी बिगहा गांव में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर गोतिया के बीच खूनी संघर्ष हुआ। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पहले मारपीट हुई और फिर जमकर गोलीबारी की गई। घटना में 73 वर्षीय छोटे लाल यादव को गोली लग गई। इसमें गंभीर हालत में उन्हें पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गोलीबारी में श्रवण यादव समेत तीन अन्य लोग घायल हुए। इनमें से दो को गोली लगी है, जबकि एक व्यक्ति मारपीट में घायल हुआ है। गोली लगने से घायल दोनों जख्मी का इलाज पावापुरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। मृतक के पोता रोहित कुमार ने बताया कि पिछले चार महीनों से भूमि को लेकर उनके ही गोतिया शि...