बिहारशरीफ, नवम्बर 10 -- हरनौत थाना क्षेत्र के फलहनवां गांव में हुई घटना खलिहान में धान की पुंज लगाने के दौरान मारी गोली फोटो: हरनौत हत्या-बिहारशरीफ सदर अस्पताल में सोमवार को रोते-बिलतखे मृतक के परिजन। हरनौत, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के फलहनवां गांव में सोमवार की सुबह एक कट्ठा जमीन के लिए अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। मृतक 48 वर्षीय चंद्रदीप यादव हैं। गोली मारने का आरोप भतीजा भूना यादव व गोतिया के अन्य लोगों पर लग रहा है। घटना सुबह में खलिहान में धान की पुंज लगाने के दौरान हुई। घटना की सूचना पाकर सदर डीएसपी टू संजय कुमार जायसवाल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। परिजन के बयान पर आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी क...