कानपुर, नवम्बर 10 -- अंडरग्राउंड बिजली वाले इलाकों में चोरी रोकने के लिए नई तकनीक तीन हजार पैनल बाक्सों को लॉक करने को मिले 6.62 करोड़ रुपए कानपुर, प्रमुख संवाददाता। अंडरग्राउंड केबल से बिजली सप्लाई वाले सबस्टेशनों में भी बिजली चोरी के मामलों को खत्म करने के लिए केस्को ने नई तकनीक शुरू की है। शहर के चार सबस्टेशनों के तीन हजार सी टाइप पैनलों को चार तरह के लॉक से बंद किया जाएगा। इसके बाद भी किसी ने कटिया लगाने की कोशिश की तो उस पैनल से जुड़े दो दर्जन घरों की बिजली गुल हो जाएगी। इससे कटिया लगाने वालों का विरोध और उन्हें पकड़ाने वाले स्थानीय लोग ही करेंगे। इन पैनलों को सील करने के लिए केस्को को 6.62 करोड़ रुपये यूपीपीसीएल से मिले हैं। जहां बिजली अंडरग्राउंड सप्लाई सिस्टम वाले सबस्टेशनों से दी जा रही है, वहां बिजली के खंभों के बजाय सी टाइप पैनल...