हजारीबाग, मार्च 3 -- चौपारण प्रतिनिधि शुभम यादव पिता विजय यादव (12 ) महूदी स्थित चाचा नेहरू पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करता था और उदय पिता दिनेश यादव ( 12 ) एसवीएम स्कूल तिलैया जोकट में पढ़ता था। दोनो कक्षा छः में पढ़ाई करते थे। स्कूल अलग होने के बावजूद दोनो की दोस्ती मिसाल थी। एक साथ उठना बैठना, स्कूल से आने के बाद एक साथ खेलना इनकी रोज का रूटिंग था। 7 मार्च को होनी थी बहन की शादी आगामी 7 मार्च को उदय की अपनी व शुभम की चचेरी बहन का विवाह होना है। घर में सभी तैयारियां हो चुकी है। विवाह के माहौल में था पूरा परिवार। हादसे ने खुशी को गम में बदल दिया। किसी को विश्वास ही नहीं हो पा रहा है कि जिस घर से डोली उठने वाली थी उसी घर से दो दो अर्थी एक साथ निकलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...