फतेहपुर, अक्टूबर 16 -- फतेहपुर। रायबरेली में पीट-पीटकर की जाने वाली हरिओम बाल्मीकी की हत्या के बाद परिजनों से मुलाकात करने पहुंच रहे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आगमन को लेकर जहां कांगे्रसियों ने तैयारी बैठक की। वहीं सुरक्षा ऐजेंसियों ने पहुंचकर तय किए गए रूट का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ ही रिहर्सल भी किया। नेता प्रतिपक्ष की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन भी खासा अलर्ट दिखाई दे रहा है। जिसके चलते सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। चकेरी (कानपुर नगर) एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा शुक्रवार सुबह शहर के तुराबअली का पुरवा स्थित पीड़ित परिजनों से मिलने के लिए नेता प्रतिपक्ष पहुंचेंगे। जिसके चलते पुलिस ने रूट चार्ट तैयार कर लिया है। कांग्रेसियों ने उनके आने की तैयारियों को लेकर बैठक कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने बता...