फरीदाबाद, अक्टूबर 29 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। आईएमटी में बच्चों का दूध पाउडर तैयार करने वाली एक कंपनी के दूध का नमूना फेल पाया गया है। उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। रिपोर्ट के अनुसार यह दूध पाउडर शिशु के लिए सुरक्षित नहीं है। इसकी पुष्टि जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने की है। रिपोर्ट आने के बाद कंपनी प्रबंधकों को नोटिस जारी कर संबंधित बैच को बाजार से हटाने के आदेश दिए गए हैं। विभाग ने दीवाली के दौरान खाद्य पदार्थों के नमूने भरने के दौरान दूध पाउडर का भी सैंपल लिया था। खाद्य सुरक्षा विभाग के डेजीगनेटेड अधिकारी पृथ्वी सिंह ने बताया कि दीवाली के दौरान फरीदाबाद व बल्लभगढ़ में 67 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए थे। इनमें मिठाइयां, मावा, दूध, दही, बेसन, चटनी और बच्चों के दूध पाउडर सहित कई तरह खाद्य पदार्थ शामिल हैं। अब उनकी रिपोर्ट आना शुरू हो गई ह...